Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़़:जेलर, डिप्टी जेलर, फार्मासिस्ट सहित बंदियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

 


वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़़। जिला कारागार में राजा प्रताप बहादुर जिला चिकित्सालय सम्बद्ध डा0 सोने लाल पटेल चिकित्सा महाविद्यालय के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला कारागार के जेलर राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। रक्तदान शिविर में जेलर राजेश कुमार पाण्डेय, डिप्टी जेलर आफताब अहमद अंसारी, फार्मासिस्ट कुलदीप कुमार सिंह सहित कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बंदीगण प्रवीण कुमार सिंह, अनिल कुमार चौरसिया, प्रेम वर्मा सहित कुल 25 बंदियो द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। ब्लड बैंक इंचार्ज डा0 दीपिका केसरवानी द्वारा सभी रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। जेलर ने सभी को रक्तदान के लिये प्रोत्साहित करते हुये कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन के लिये वरदान हो सकता है। डा0 दीपिका केसरवानी ने कहा कि रक्तदान मानव जीवन को बचाने की दिशा में एक उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय प्रयास है। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 सलिल श्रीवास्तव, डिप्टी जेलर द्वय आफताब अहमद अंसारी व सुनील कुमार द्विवेदी, कारागार चिकित्सक डा0 अरविन्द सरोज, लैब टेक्नीशियन विशाल शुक्ला, गौरवमनि त्रिपाठी, शिवम् कुमार, श्रद्धा शुक्ला, कुसुम लता व वार्ड ब्वॉय अरविन्द, महेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे