उमेश तिवारी
महराजगंज:नौतनवा तहसील अंतर्गत ग्राम जारा में राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकान से कम राशन मिलने का मामला सामने आया है। उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कार्ड धारकों का आरोप है कि राशन की दुकान से निर्धारित मात्रा से काफी कम राशन वितरित किया जा रहा है। मामला नौतनवा ब्लाक के ग्राम सभा जारा का है।
ग्रामीणों ने दबंग कोटेदार पर राशन कम देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दबंग कोटेदार कई महीनों से उन्हें निर्धारित मात्रा से काफी कम राशन वितरित कर रहा है। ग्रामीणों के विरोध करने पर कोटेदार ने मारपीट करने पर उतारू हो जाता है । फिलहाल उपजिलाधिकारी नौतनवा ने मामले की जांच का निर्देश दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार द्वारा लंबे समय से निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जा रहा है। तथा रिफाइंड तेल का वितरण जो हो रहा है वह 2022 तेल का 2023 में दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने लिखित रूप में इसकी कई बार शिकायत की, बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं शिकायत करने पर कोटेदार द्वारा दबंगई दिखाते हुए कार्ड धारकों से मारपीट भी की जाती है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी नौतनवा दिनेश मिश्रा का कहना है कि जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ