मोहम्मद सुलेमान
गोंडा :शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के बच्चे प्रतिदिन कुछ न कुछ नया करते रहते हैं।कभी कमरे को क्रिएटिव रचनाओं से सजाते हैं तो कभी माडल और चित्रकला प्रतियोगिता में हुनर दिखाते हैं।इसी क्रम में शनिवार को इस स्कूल के बच्चों ने स्वयं को इस तरह व्यवस्थित करके साथ ही विभिन्न आसनों का निर्माण कर रंगोली जैसा आकार दे रहे हैं जो कि देखने में बड़ा ही रोचक व आनन्ददायक लगता है।इस कार्य को अंजाम देने में स्कूल के बालक व बालिकाओं की समान भागीदारी रहती है। साकिरा,साविरा,आरती,नन्दनी, लक्ष्मी, संगीता, अंशिका, माधुरी, सुषमा, खुशनाज, किट्टू, कमरून निशा, मालती,अमन,अजय, युवराज,दीपक, साबिर अली,रेशमा, चांदनी, पूनम,अमर,रिया, अनामिका, उन्नति, चांदनी आदि बच्चों ने स्वयं को व्यवस्थित कर विभिन्न डिजाइन के रंगोली बनाई।इस अवसर पर शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, राम अनुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, देवेंद्र प्रताप, अनुराधा मिश्रा, पूनम यादव, चित्रावती मौर्य, अमर ज्योति शर्मा, रवीन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ