वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर स्थित राजगढ़ के एनम सेंटर के समीप आज आगे चल रही बलेनो कार में पीछे से मारी जोरदार टक्कर जिससे वैगनआर में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। सड़क दुर्घटना में वैगनआर कार टक्कर मारते हुए जा घुसी खाई में तो वहीं बलेनो कार डिवाइडर पार कर गई।
वैगनआर कार में पाँच लोग सवार थे।जिसमें एक महिला सावित्री देवी(46) व ड्राइवर वरुण कुमार त्रिपाठी(40) घायल हो गए। वहीं बलेनो कार चालक प्रवीण मिश्रा निवासी ग्राम राजगढ़ बाल-बाल बच गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची देल्हूपुर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा।घायल वैगनआर कार सवार लोग प्रयागराज संगम स्नान कर वापस घर जिला बस्ती ग्राम गौसपुर/फेटवां जा रहे थे। जोरदार टक्कर में दोनों कार हुई क्षतिग्रस्त। दुर्घटना के पश्चात घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ