Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:मनमानी से आक्रोशित वकीलों ने किया प्रदर्शन



रजनीश /ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। तहसील करनैलगंज में तहसीलदार की मनमानी व केसीसी बंधक भूमि के बैनामे की दाखिला ख़ारिज न होने को लेकर अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी के मद्देनजर मंगलवार को भी आक्रोशित अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। जिसका नेतृत्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट प्रताप बली सिंह ने किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिम्मेदार अधिकारी मनमानी पर उतारू हैं। जिससे अधिवक्ताओं सहित आम जनता परेशान है। ऐसे में इस पर लगाम लगाना जरूरी है। वकीलों ने बताया शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से इसकी अनदेखी की जा रही है, जिससे जरूरतमंदो को न्याय नहीं मिल पा रहा है। संघ के अध्यक्ष का कहना है जब तक तहसील में भ्रष्टाचार खत्म नहीं होता व केसीसी बंधक भूमि के बैनामे की दाखिल ख़ारिज नहीं होती तब तक अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी, धर्मेंद्र मिश्रा, अरविन्द शुक्ल, बाबादीन मिश्र, केडी सिंह, अमरेश चौबे, कुंदन अवस्थी सहित आदि शामिल रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे