रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पुलवामा अटैक पर आधारित पोस्टर, भाषण व निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित किया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को याद किया। चार वर्ष पूर्व 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुये थे। शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज के ग्राम सकरौरा ग्रामीण में संचालित मां वैष्णो पब्लिक स्कूल मे ड्राइंग, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने कैंडल जलाकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। निदेशक एमड़ी सिंह, मैनेजर अमरेंद्र प्रताप सिंह, रोशनी सिंह ने बच्चों को पुलवामा हमले के बारे मे विस्तार बताया। उसके बाद ड्राइंग, निबंध व भाषण प्रतियोगिता मे पल्लवी अवस्थी, वंदना, गुलशाद, प्रवीण, देवांश बादल, रामप्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक व स्टॉप सहित भारी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ