अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 20 फरवरी, 2023 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस‘‘ मनाया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने विश्व सामाजिक न्याय दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि दुनिया में लोगों के बीच कई तरह के भेदभाव पैदा हो रहे हैं, जो कि लोगों के बीच एक दूरी का कारण बन गया हैं। इन भेदभाव के कारण कई लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं दुनिया में इस तरह की बुराइयों को खत्म करने के लिए हर साल विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को कई उद्देश्यों को प्राप्त करने के मकसद के लिए बनाया गय है। इस दिवस के दिन कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों को जागरूक किया जाता है । उन्होंनेे कहा कि यह दिवस मुख्य तौर से नस्ल, वर्ग, लिंग, धर्म, संस्कृति, भेदभाव, बेरोजगारी से जुड़ी हुई कई समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से हर साल मनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा हमारे देश से गरीबी, बेरोजगारी, लोगों के बीच असमानता जैसी समस्याओं को खत्म करने की काफी जरूरत है । सरकार द्वारा इन समस्याओं को खत्म करने के लिए कई कोशिशें की जा रही है, लेकिन अभी भी हमारे देश मे इन समस्याओं से पूरी तरह से निपटाया नहीं जा सका है। वही इस दिवस के मकसद से भारत सरकार लोगों की शिक्षा का महत्व, भेदभाव नही करने जैसी चीजों के बारे में जागरूक करने में लगी हई है और उम्मींद है कि आने वाले सालों में भारत अपने इन लक्ष्यो मे कामयाब हो जाएगी। ‘‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस‘‘ के अवसर पर अंशिका श्रीवास्तव, माशू श्रीवास्तव एवं प्रियांसी त्रिपाठी ने विश्व सामाजिक न्याय दिवस के द्वारा निर्मित किये गये सभी न्यायों का छात्र-छात्राओं के साथ पढ़ा जिसको सभी छात्र-छात्राओं ने सुनकर यह जाना कि विश्व सामाजिक न्याय दिवस के उद्देश्य क्या होते है और उसके बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं तथा छात्र-छात्राओ को पुनः अवगत कराते हुए बताया कि इस दिन समाज में भेदभाव से पीड़ित हर व्यक्ति चाहे वो धर्म के आधार या लिंग, जाति और रंग के आधार पर उससे भेदभाव न किया जाय और एक भेदभाव से रहित समाज का निर्माण किया जाए। साथ मे सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि घर पर आप लोग विश्व सामाजिक न्याय दिवस के बारे में नेट के माध्यम से ड्राइंग बनाये एवं इसके बारे में प्राप्त करके अपने ग्रुप पर भेजें। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ