पंश्याम त्रिपाठी / बनारसी मौर्या
गोंडा। नवाबगंज थाना परिसर में शुक्रवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने कस्बे और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर आगामी त्योहार महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले विविध आयोजनों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। महाशिवरात्रि के अवसर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे और क्षेत्र में तमाम आयोजन किये जाने हैं।
प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने लोगों को निर्देश भी दिए कि ऎसा कोई भी कार्य ना हो जिससे किसी धर्म या समुदाय विशेष की भावनाओं को ठेस लगे।
इस मौके पर नकहरा प्रधान रंगेश पांडे, प्रधान प्रतिनिधि कल्लन, बहादुर, दिलीप चौधरी, श्री किशन बोरावाले, अच्छन, प्रभारी क्राइम अरविंद यादव ढेमवा चौकी प्रभारी प्रेमचंद, मुख्य आरक्षी अखिलेश सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी योगेश प्रताप सिंह, दीवान अखिलेश प्रताप सिंह ब्रह्मानंद यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ