अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में विद्यार्थियों व कर्मचारियों के शिक्षा हेतु वातानुकूलित लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया हैं, जिसका लोकार्पण कमिश्नर देवीपाटन मंडल महेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने किया।
8 फरवरी को देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त महेंद्र प्रसाद अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट में नवनिर्मित वातानुकूलित पुस्तकालय उद्घाटन अवसर पर एसएससी ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह की ओर से कोरोना काल से किये गये सेवा कार्य पर आधारित "सेवाश्रद्वा" पुस्तिका भेंट की गयी।
कमिश्नर महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पुस्तकालय बन जाने से विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों दोनो को शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। इस पुनीत कार्य के लिए एसएससी ग्रुप के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।
उद्घाटन अवसर पर जिला अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी ज्योति गौतम व प्रदीप कुमार(अपर जिलाधिकारी वि/रा), डी पी सिंह, शुभेंद्र गौरव मिश्र, शिवम मिश्र, गौरव पांडे सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ