रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। हर हर महादेव व ॐ नमः शिवाय के मंत्रोच्चार से सकतपुर गांव व क्षेत्र गुंजायमान हो गया। विकास खंड करनैलगंज के ग्राम सकतपुर सरयू तट स्थित शिवाला घाट मंदिर ग्राम सकतपुर में भगवान जीर्णोद्धार हो चुके शिव मंदिर पर चल रहे अनुष्ठान में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। कार्यक्रम में आए अयोध्या धाम से श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने कार्यक्रम में कहा कि अब हिंदू जनमानस को एक होने का समय आ गया है तमाम राजनीतिक लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए हिंदुओं के ग्रंथों पर उंगली उठाने लगे हैं और हिंदुओं में जातिवाद भेदभाव पैदा करके अपनी राजनीति करना चाहते हैं। हिंदू समाज को एकजुट होकर इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा और एकजुटता दिखाते हुए अपनी ताकत का एहसास कराने का समय आ गया है। महंत ने कहा कि एक वर्ग ऐसा है जिसे कुछ लोग गुमराह करके हिंदुओं के प्रति वैमनस्यता पैदा करके दंगे फसाद कराने का प्रयास कर रहे हैं हम एकजुट होने पर ही उनका मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने हिंदू समाज की एकता पर बल देते हुए भगवान राम के आदर्शों पर चलने की नसीहत दी। कथा प्रवक्ता साहित्याचार्य डॉ. सुरेश प्रकाश शास्त्री, योगाचार्य पं. दुर्गेशदत्त शास्त्री, महीधर शुक्ल व मोहित राज, पं.अनिरुद्ध शास्त्री, पं.मनोज शास्त्री, पं. प्रकाश शास्त्री, पं. संतोष अवस्थी पं. योगेश मिश्र, पं. शिव भगवान मिश्र पं. राजन मिश्र, डॉ.उमेश चंद्र मिश्र, रंगनाथ बाबा, सुभाष एडवोकेट, सीताराम अवस्थी, श्रीनाथ रस्तोगी, अरुण वैश्य, ज्वाला प्रसाद तिवारी, संजय यगसैनी, सुनीलपुरी महंत, गजराज सिंह, श्यामकिशोर तिवारी, संतोष अवस्थी, संजय कुमार मिश्र, घनश्याम वर्मा, श्याम नारायण मिश्र सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ