अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा ! जिला अंधता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधर मऊ पर एक स्क्रीनिंग नेत्र शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया, कुल 95 मरीजों का इलाज किया गया।
जिसमें मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया एवं अन्य बीमारी नाखूना नाशूर ,आंखों में अन्य बीमारियों का इलाज व सलाह के उपरांत डॉक्टर एस पी वर्मा अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में ननकू, रामाश्रय, रामपता देवी, छेदा देवी, गौरा देवी, ननकऊ, जुम्मन,फूलमती, सोना देवी, फहीमा, मकबूला, कासिम अली, व कल्लू आदि ऑपरेशन हेतु मोतियाबिंद पाए गए,आपरेशन हेतु मरीजों को अयोध्या नेत्र चिकित्सालय भेजा गया।
स्क्रीनिंग कैंप में समस्त जांच व इलाज नेत्र परीक्षण अधिकारी ए के गोस्वामी द्वारा एवम उदयभान लैब टेक्नीशियन वा अन्य सभी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ