कुलदीप तिवारी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल देर सायंकाल कलेक्ट्रेट के सभागार में राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह व आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा की गयी। चकबन्दी विभाग की समीक्षा में तहसील रानीगंज अन्तर्गत ग्राम दिवैनी में चकबन्दी प्रकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने एसडीएम रानीगंज, एसओसी चकबन्दी, को निर्देशित किया कि प्रकरण का यथाशीघ्र निस्तारण करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी गांव में प्रायोजित ढंग से चकबन्दी प्रक्रिया का विरोध किया जा रहा है तो उपजिलाधिकारी एवं सीओ चकबन्दी स्वयं गांव में बैठक कर सही वस्तु स्थिति से अवगत करायें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चकबन्दी प्रक्रिया जिन गांवों में चल रही है उसे नियमानुसार शीघ्र पूर्ण कराया जाये।
बैठक में तहसीलवार राजस्व वसूली की जिलाधिकारी ने समीक्षा की। तहसील लालगंज की समीक्षा के दौरान लालगंज के नायब तहसीलदार नवल किशोर शुक्ल व रामराज कुशवाहा द्वारा वसूली की खराब प्रगति एवं अमीनों पर कोई नियंत्रण न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये तहसील लालगंज के दोनो नायब तहसीलदारों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अमीनों द्वारा राजस्व वसूली के कार्यो में तेजी लाये, राजस्व वसूली के कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही पर सम्बन्धित नायब तहसीलदार के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में तहसीलवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि तहसील पट्टी में आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नही किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये उपजिलाधिकारी पट्टी को कड़ी फटकार लगायी। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने अन्य उपजिलाधिकारियों को सचेत किया कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करें, फर्जी निस्तारण कदापि न करतें। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये, इसलिये सभी अधिकारीगण इस पर विशेष ध्यान दें। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारो ंको निर्देशित किया कि न्यायालय में 5 साल से ज्यादा लम्बित वादों का निस्तारण करायें, लापरवाही कदापि न बरते। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश पटेल सहित समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ