उमेश तिवारी
महराजगंज:एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को तहसील क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। यूपी बोर्ड परीक्षा आगामी 16 फरवरी दिन गुरुवार से आरंभ हो रही है। इसकी तैयारियों को लेकर तहसील प्रशासन एवं स्कूल प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग जुटा हुआ है।
एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि विशंभर नाथ इंटर कालेज रतनपुर, सरस्वती इंटरमीडिएट कालेज एवं नौतनवा इंटर कालेज आदि सेंटरों का निरीक्षण हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ कालेजों में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले विद्यार्थियों का रोल नंबर चस्पा नहीं किया गया था, जिसको तत्काल चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सेंटरों के स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरे गुणवत्तापूर्ण सुचारू होने एव परीक्षा देने आए विद्यार्थियों की व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारियां ली गई हैं। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों पर कमियां पाई गई हैं, उन्हें स्कूल प्रशासन को तत्काल व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ