कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित पूरे हरिकिशुन में शनिवार की देर शाम शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने पूर्व प्रधानाध्यापक रामदुलारे द्विवेदी की धर्मपत्नी एवं समाजसेविका शिवदुलारी दुबे की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शोकांजलि अर्पित की। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शिवदुलारी के सरल एवं सौम्य व्यक्तित्व को समाज के लिए प्रेरणास्पद ठहराया।कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने भी दिवंगत शिवदुलारी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षक बृजेश द्विवेदी व संचालन अधिवक्ता संजय द्विवेदी ने किया। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, शास्त्री सौरभ, प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, शेष तिवारी, शैलेन्द्र मिश्र, मुन्ना तिवारी, राजदुलारे द्विवेदी, राकेश द्विवेदी, विकास पाण्डेय, उमाशंकर मिश्र, आचार्य राजेश मिश्र, विमलेश नारायण तिवारी, सालिक तिवारी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ