मोहम्मद सुलेमान
गोंडा! मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासीनी एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने मोतीगंज थाने पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
थाना अध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सुनील रावत को सौंपी गई है।
वही विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक सुनील रावत ने बताया कि महिला के साथ गांव के ही व्यक्ति द्वारा छेड़खानी की गई थी ।
जिस के संबंध में महिला द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पीड़ित महिला के साथ हुई छेड़खानी के संबंध में छेड़खानी सहित विभिन्न धाराओं में मोतीगंज थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।जिसकी विवेचना की जा रही है शीघ्र ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ