मोहम्मद सुलेमान
गोंडा ! गोंडा सदर में कलेक्ट्रेट परिसर में बंदरों के आतंक ने लोगों के दिलों को दहला दिया दोपहर तकरीबन 3:00 बजे के आसपास जब कलेक्ट्रेट परिसर के गेट पर सैकड़ों की तादाद में बंदरों ने आपस में लड़ाई शुरू कर दिया।
आसपास सभी दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भागने लगे वही दीवानी न्यायालय के गेट से निकलकर कलेक्ट्रेट की तरफ आने जाने वाले अधिवक्ता अधिकारी वादकारी सभी सहम कर एक किनारे खड़े हो गए।
बंदरों का आतंक इस प्रकार था के लोग अपने अपने दुकान को छोड़कर फरार थे तथा रास्ते को बंदरों ने जाम कर दिया यह दृश्य तकरीबन आधे घंटे तक चलता रहा और सब हाथ पर हाथ बांधे खड़े रहे।
वहीं जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के मोतीगंज बाजार विद्यानगर अन्य स्थानों पर भी सैकड़ों की संख्या में बंदरों का आतंक बरकरार है कई लोग बंदरों के आतंक का शिकार भी हो चुके हैं यह बंदर लोगों को पलक झपकते ही काटने दौड़ते हैं ज़रा ज़रा चूक जाएं तो बंदर काट भी लेते हैं!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ