रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर के पूर्व सभासद व समाजसेवी मोहम्मद इरफान का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से लोगों में शोक व्याप्त हो गया। तथा उनके आवास पर लोगों को तांता लग गया। नगर के मोहल्ला सुक्खा पुरवा से कई बार रहे सभासद इरफ़ान का मंगलवार की सुबह असमयिक निधन हो गया। वह डायबिटीज व बीपी की बीमारी से ग्रसित थे।
सोमवार शाम को अचानक उनकी तबियत बिगड़ी परिजन इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। मंगलवार को सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके निधन पर पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन, पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, मोहित पांडेय, अमित सिंघानिया, मोहम्मद जमील, मोहम्मद रफी, मोहम्मद साबिर, बृजेश जायसवाल आदि ने शोक व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ