कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। दौलतपुर स्थित लाल बसन्त सिंह शिक्षा निकेतन इण्टरमीडिएट कालेज का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ। बतौर मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्जन कर किया। वार्षिकोत्सव पर विधायक आराधना मिश्रा मोना ने एमएलसी उमेश द्विवेदी के साथ नवनिर्मित शिक्षण कक्ष का समारोहपूर्वक लोकार्पण भी किया। छात्रा ऋचा सिंह, काजल, शालू यादव, पूनम साहू, गीता पाल, सपना, आचंल सिंह, मांशी पाल, कृतिका केसरवानी, प्रिया सिंह, कोमल उपाध्याय, शांति प्रजापति ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत एवं नाटक, राष्ट्रीय गीत, नृत्य, भाव-नृत्य व नुक्कड़ नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुितयां देकर वार्षिकोत्सव की समां बांधी। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने अपने संबोधन मे कहा कि दुनिया में प्रगति के इस दौर में शत् प्रतिशत साक्षर देश ही ढांचागत विकास की मजबूती के साथ वैश्विक नेतृत्व मे समर्थ हो सकता है। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा पर शिक्षाविद्ों से कहा कि कोई भी समाज या सभ्य राष्ट्र नारी सशक्तीकरण के मिशन को आगे बढ़ाते हुए ही प्रगतिशील कहलाता है। उन्होंने कहा कि बेटियां दो कुलों का नाम रोशन करने के साथ आज देश के सुख शांति व समृद्धि व सुरक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक स्पर्धा से अपनी मेधा का लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन के माहौल को मजबूती देने के लिए स्वयं तथा सांसद प्रमोद तिवारी की ओर से हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होने विधायक निधि से विद्यालय मे शिक्षण कक्ष निर्माण के लिए दो लाख रूपये की सौगात की घोषणा करते हुए अभिवावको व समाजविदो से भी रामपुर खास को शिक्षा के हब बनाए जाने के मिशन मे जागरूकता भरा सहयोग मांगा। विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने समारोह मे कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही समाज और देश की भलाई की रचनात्मक सोच रखता है। उन्होंने शिक्षक विधायक के रूप में शिक्षकों तथा शिक्षार्थियों के हितों का संवर्धन करने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि शिक्षा ही विकास का मेरूदण्ड है। एमएलसी उमेश द्विवेदी ने भी विद्यालय के विकास में अपेक्षित सहयोग का विश्वास दिलाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष लाल कृष्ण प्रताप सिंह ने शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। संचालन अनिल सिंह ने किया। प्रबंधक विजय प्रताप सिंह ने स्वागत भाषण तथा संयोजक इं. विक्रम प्रताप सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, दृगपाल यादव, लाल विनोद प्रताप सिंह, त्रिभु तिवारी, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल आदि रहे।
Wow
जवाब देंहटाएं