रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान को गति दे रही कोतवाली करनैलगंज की टीम ने मंगलवार को नगर में स्थित शिव नारायन सिंह इंटर कालेज लक्ष्य के छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर उन्हें जागरूक किया।
इस दौरान टीम द्वारा छात्राओं को उनके अधिकारों को जानने व उसके लिए लड़ने के लिए सजग किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत आपातकालीन महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर आरक्षी अभय प्रताप यादव व महिला आरक्षी ममता भारती व महिला आरक्षी सोनी वर्मा, विद्यालय के प्रबंधक डीपी सिंह राठौर सहित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ