Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सोनौली: रामजानकी मंदिर से सुबह धूमधाम के साथ निकला महाकलश यात्रा सम्पन्न, आज से शुरू हुआ रामलीला मंचन



उमेश तिवारी

महराजगंज:आदर्श नगर पंचायत सोनौली स्थित रामजानकी मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ के भब्य मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण कर नगर में एक कीर्तिमान स्थापित करते हुवे रामजानकी मन्दिर की शोभा बढ़ाते हुए मंदिर के महंत बाबा शिवनारायण दास जी के नेतृत्व में आज सुबह करीब 11 बजे से कलश यात्रा निकाली गई जो मंदिर परिसर से होते हुए श्यामकाठ गांव से सटे रोहिन नदी के तट तक गया, जहां विधिवत पूजा पाठ एवं मंत्रोच्चार के बीच रोहिन नदी से गंगाजल कलश में भर माताओं एवं बहनों ने महाकाल चौक से जुगौली होते हुवे मंदिर परिसर में तैयार यज्ञ शाला तक पहुंचे एवं प्रसाद ग्रहण किया।


रामजानकी मंदिर के महंत बाबा शिवनारायण दास जी ने मीडिया को बताया कि, मंदिर में पूजनोत्सव कार्य प्रारम्भ हो गया है वहीं आज रात से रामलीला मंचन का रसपान भक्तगण कर सकेंगे। महंत जी ने बताया कि, रामलीला मंचन करने वाले कलाकार श्रीराम नगरी आयोध्या के है।


इस दौरान कलश यात्रा में शामिल कलशधारियों के लिए जगह जगह पानी एवं मिष्ठान का प्रबंध शिवगणों द्वारा किया गया, वही कलश यात्रा का नेतृत्व करते हुवे महंत शम्भू नाथ दास जी महाराज एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल नजर आए, कलश यात्रा की सफलता को लेकर नगर के चेयरमैन प्रत्याशी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर कान्दू ने कमान संभाल रखी थी, कलश यात्रा में मुख्य रूप से संजीव जायसवाल, विजय रौनियार, भाजपा वरिष्ठ नेता प्रेमनाथ सिंह, रवि वर्मा, सभासद प्रत्याशी गुड्डू गुप्ता, हनी वर्मा, उमाकान्त मद्धेशिया, रामजानकी मन्दिर के पुजारी शिवम दास, कुलदीप पाठक, जितेन्द्र तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी अहद खान, सपा नेता बैजू यादव, सोनू खान इत्यादि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे