रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। ट्रैक्टर की खरीद पर लकी ड्रा में निकली मोटरसाइकिल एक साल बाद भी किसान को नहीं मिली, बल्कि ट्रैक्टर एजेंसी पर मोटरसाइकिल की मांग करने पर उसे धमकियां मिल रही हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक से किया है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम बबूूरास निवासी मुकेश कुमार यादव का कहना है कि फरवरी 2022 में उसने करनैलगंज में स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी से ट्रैक्टर खरीदा था। उसके साथ एक लकी ड्रा कूपन मिला, कूपन खोलने के बाद उसमें मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस निकली। जिसका कूपन जब वह एजेंसी पर ले गया तो उसका कूपन रख लिया गया और यह कहा गया कि कूपन भेजकर मोटसाइकिल मंगवा कर देंगे। संचालक एजेंसी द्वारा एक साल से लगातार दौड़ाया जा रहा है। बल्कि मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 20 हजार रूपए की मांग की जा रही है और पैसा न देने पर मोटरसाइकिल न देने तथा मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है जांच कराई जा रही है और विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ