कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली के पूरे छतऊ गांव के पास स्थित कुएं मे शुक्रवार की दोपहर युवती का शव उतराया मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा के बाद उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। परिजनों के अनुसार मृतका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और उसका इलाज चल रहा था। लालगंज कोतवाली के पूरे पण्डित तिलकराम मजरे ढिगौसी गांव की अर्चना पाल 18 पुत्री स्व. देवीदीन पाल गुरूवार सुबह दस बजे घर के लोगों से खेत मे जाने की बात कहकर निकली थी। शाम को घर न लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन में जुट गये। अगले दिन शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे पडोसी गांव पूरे छतऊ मे सड़क किनारे स्थित कुएं में एक शव उतराया देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर जानकारी होने पर खोजबीन मे जुटे परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। शव की सिनाख्त अर्चना पाल के रूप में होने पर वहां मौजूद परिजन रोने बिलखने लगे। दरोगा राजेश कुमार का कहना है कि मृतका के भाई मनोज ने इत्तेफाकिया तहरीर दी है। मृतका के भाई के अनुसार उसकी बहन मानसिक रूप से विक्षिप्त थी तथा उसका इलाज चल रहा था। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ