सरस्वती विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में भइया बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधी समा
वार्षिकोत्सव को सम्बोधित करते पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकान्त ओझा
कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में रविवार को हुए वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रयागराज के सिविल जज प्रत्यूष आनंद मिश्र व विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रदेश को पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकान्त ओझा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। छात्रा तृषा तिवारी, रिचा सिंह, अर्पणा, शैलजा, आराध्या, उदिता, गरिमा, एकता, कृति, वैष्णवी, मुस्कान आदि ने लोकगीत, होलिका गीत, बसंत गीत, एकांकी तथा प्रहसन के साथ सामाजिक कुप्रथा पर आधारित नाटक बहू की विदा का मंचन कर अतिथियों एवं अभिभावकों को भावविभोर कर दिया। मेधावियों की मंचीय प्रस्तुतियों से खुश अभिभावकों को मगन देखा गया। वहीं कार्यक्रम को देख रहे छात्र-छात्राओं के चेहरे पर भी सुनहली मुस्कान खिली दिखी। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं शिक्षाविद प्रो. शिवाकांत ओझा ने कहा कि मेधा शक्ति के सम्पूर्ण विकास में गुणवत्ता परक शिक्षा आज के परिवेश में अपिहार्य है। उन्होने कहा कि विद्या मंदिर की दीक्षा पद्धति संस्कारित शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मेरूदंड है। बतौर मुख्य अतिथि सिविल जज प्रत्यूष आनंद मिश्र ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी सफलताओं के लिए अपने भाषण में कारगर टिप्स दिया। उन्होने कहा कि वही छात्र सफलता हासिल कर सकता है जो प्रारंभिक शिक्षा के समय से ही जीवन को स्वाअनुशासित रखने में दक्ष हुआ करता है। समारोह में प्रबंधक प्रो. शिवाकान्त ओझा व विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य आचार्य रामअवधेश मिश्र ने विशिष्ट क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे धर्मेंद्र सिंह चौहान, डॉ. शक्तिकुमार पांडेय, पीसीएस अंकित शुक्ला, आचार्य शक्तिधरनाथ पांडेय, डॉ. कामता प्रसाद त्रिपाठी, पत्रकार डॉ. आशीष सिंह, अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल, सतीष चंद्र मिश्र, दिनेश मिश्र को अंगवस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य आचार्य रामअवधेश मिश्र ने स्वागत भाषण में विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों का बखान किया। समारोह में पूर्व ब्लाक प्रमुख पूर्णांशू ओझा ने भी मेधावियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सर्वेश कुमार मिश्र व संचालन आचार्य शिवानन्द मिश्र एवं आचार्य शिवदर्शन मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रदर्शन शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रदोष नारायण सिंह ने किया। इस मौके पर चेयर पर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्राचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह, निदेशक संदीप मिश्र, समाजसेवी प्रकाशचंद्र मिश्र, सभासद ज्ञानचंद्र मोदनवाल व बृजेंद्र पांडेय मंटू, मिथिलेश जायसवाल, डॉ. राजकुमार पांडेय, सुबेदार बीडी सिंह बघेल, आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ