अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर सहित पूरे देश में चीनी उद्योग की अग्रणी भूमिका निभाने वाले बलरामपुर चीनी मिल समूह की मालकिन अवंतिका सरावगी ने मिल द्वारा संचालित बाल आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण का शुभारंभ किया ।
बलरामपुर चीनी मिल द्वारा संचालित बाल आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए बीसीएम के प्रबंध निदेशिका अवंतिका सरावगी ने कहा कि आज की लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है । बाल आदर्श विद्यालय अभी दसवीं कक्षा तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंद्ध है, जिसे आगामी शिक्षा सत्र से 12वीं कक्षा तक करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए 8 कमरों, साइंस लैब का निर्माण करते हुए 15 केवी जनरेटर, समरसेबल पंप, 1 केवीए इनवर्टर, लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर, आर ओ, साउंड सिस्टम, माइक, स्पीकर, अलमारी एवं स्कूल केअध्यापक तथा बच्चों के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया गया । दिए गए सामानों की लागत 92 लाख रुपए है । चीनी मिल की मालकिन अवंतिका सरावगी ने कहा कि मुझे जानकारी है कि बाल आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चे यहां से पढ़ाई कर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रहे हैं ।इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान है । इसी को दृष्टिगत रखते हुए चीनी मिल द्वारा भी लगातार इस विद्यालय का विस्तारीकरण किया जा रहा है । यह विद्यालय आसपास के क्षेत्र के बच्चों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह अत्यधिक कम शुल्क लेकर चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मै विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं । उन्होंने यह भी बताया कि चीनी मिल द्वारा भविष्य में जहां उपयुक्त होगा वहां महिलाओं की भी नियुक्ति की जाएगी । विद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियां इंजीनियर, सीए की पढ़ाई करके चीनी मिल में भी यथासंभव नौकरी कर सकती हैं । उन्होंने यह भी कहा कि आजकल लड़कों एवं लड़कियों में कोई असमानता नहीं है, दोनों बराबर हैं तथा दोनों के लिए हर क्षेत्र में बराबर अवसर है । इस अवसर पर बोलते हुए चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक ने बताया कि चीनी मिल द्वारा अपने कर्मचारियों को आसपास के क्षेत्र के बच्चों की सुविधा के लिए विद्यालय का विस्तारीकरण किया गया है, जिससे बच्चे कम शुल्क में भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें एवं जिले का नाम रोशन कर सकें । उन्होंने कहा कि मैं विद्यालय के शिक्षकों का भी अभिनंदन करता हूं, जो पूर्ण लगन के साथ बच्चों का भविष्य संवारने के लिए तत्पर रहते हैं । उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेने लेते रहने की सलाह दी, जिससे कि किसी भी कंपटीशन में इस समय में वह अपनी अलग पहचान बना सकें । उन्होंने बताया कि गत वर्ष उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं परीक्षा में विद्यालय के 75 में से 65 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की, इसके लिए विद्यालय के शिक्षक छात्रों के परिजन व छात्र बधाई के पात्र हैं । प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल ने बताया कि यह विद्यालय वर्ष 1952 से स्थानीय लोगों की सेवा कर रहा है तथा भविष्य में भी करता रहेगा । इसी क्रम में चीनी मिल द्वारा भी क्षेत्र के बच्चों के विकास पर ध्यान देते हुए विद्यालय का विस्तारीकरण किया गया है । इसमें हमारी चीनी मिल के मालिकों का बहुत बड़ा योगदान है जिसके लिए हम उनका तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं । विद्यालय के बच्चों से आशा करते हैं कि वह मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके विद्यालय का नाम रोशन करेंगे । इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । चीनी मिल की मालकिन के द्वारा मनीष कुमार, पंखुड़ी, चौहान, अंजू पटेल, कीर्ति, सोनम, कोमल, पलक, साक्षी चौरसिया, रश्मि, अर्चना, कंचन, खुशी, सोनल, शांति, नीतू एवं अर्चना सोनकर को पुरस्कृत करके सम्मानित भी किया । स्कूल के लंबी सेवा देने के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर शिक्षा सत्र 2022 - 23 में हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी उनके द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में चीनी मिल की ओर से बीसीएम परिवार की मालकिन अवंतिका सरावगी के साथ मुख्य प्रबंधक निष्काम गुप्ता, प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक गन्ना श्याम सिंह, सीईसी डॉक्टर ओम पाल, अपर प्रधान प्रबंधक वाणिज्य बीएन ठाकुर, मुख्य सुरक्षा अधिकारी चेतराम सिंह बघेल, श्रम कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र मिश्रा व अन्य अधिकारी तथा बाल आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, शिक्षक ओमकार नाथ वर्मा, प्रेम कुमार तिवारी, मंजू मिश्रा, ऋतु सिंह, विद्या मिश्रा, गुड़िया शुक्ला, शांभवी तिवारी, अपूर्व सिंह, रागिनी तिवारी, मदन कुमार पांडे, रवि मिश्रा, अरुण कुमार यादव, चंद्र प्रकाश पटेल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीताराम सहित तमाम बच्चे तथा अभिभावक मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ