Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:कृषि विज्ञान केंद्र में आत्मा योजनान्तर्गत प्रशिक्षण संपन्न


                                 वीडियो


मोहम्मद सुलेमान 

गोण्डा:उप कृषि निदेशक बलरामपुर के सौजन्य से सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत आज दिनांक 2 जनवरी 2023 को विकासखंड रेहरा बाजार के 50 कृषकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में संपन्न हुआ । 



प्रशिक्षण का शुभारंभ केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. पीके मिश्रा द्वारा किया गया । उन्होंने कृषकों से प्राकृतिक खेती अपनाने का आह्वान किया । 


रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से मानव एवं पशुओं का स्वास्थ्य खराब हो रहा है तथा पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है । 


पर्यावरण को बचाने के लिए प्राकृतिक खेती अपनाने की नितांत आवश्यकता है । डा. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने प्राकृतिक खेती के सिद्धांत, जीवामृत, घनजीवामृत, बीजामृत, दशपर्णी अर्क, नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र बनाने की विधि एवं प्रयोग विधि पर जानकारी दी । 


उन्होंने गेहूं में खाद,उर्वरक एवं सिंचाई प्रबंध, खरपतवार प्रबंधन, दलहन एवं तिलहन में गंधक का प्रयोग, फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी दी । 


डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने संरक्षित पौधशाला उत्पादन तकनीक, पुराने आम एवं के बागों का जीर्णोद्धार तथा सब्जियों की प्राकृतिक एवं जैविक खेती उत्पादन तकनीक की जानकारी दी ।


डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने सब्जी एवं फल पौध उत्पादन तकनीक तथा आम एवं अमरूद की सघन बागवानी की जानकारी दी । 


अनिल खन्ना विषय वस्तु विशेषज्ञ फसल सुरक्षा कृषि उप संभाग उतरौला ने एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन की जानकारी दी । 


सहायक कृषि विकास अधिकारी अरविंद वर्मा ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कुसुम योजना आदि की जानकारी दी । 


इस अवसर पर कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों जानकी प्रसाद, किशन कुमार, अब्यक मिश्रा, पंकज कुमार, राजकिशोर, उत्तम कुमार बीटीएम, जगदीश यादव एवं बालकराम एटीएम ने प्रतिभाग कर जानकारी प्राप्त की । 


इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों मोल सिंह, इंद्रजीत आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण में आए हुए कृषकों को व्यवहारिक जानकारी हेतु जीवामृत बनाने का सजीव प्रदर्शन दिखाया गया तथा प्रक्षेत्र भ्रमण कराकर खेती की तकनीकी जानकारी दी गई ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे