वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ विश्व नम भूमि दिवस की पूर्व संध्या पर पर्यावरण सेना ने नदी किनारे किया पौधरोपण,लोगों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प।
आज विश्व नम भूमि दिवस की पूर्व संध्या पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी की अगुवाई में शनि देव घाट बकुलाही नदी के गूलर और पीपल का पौधा लगाकर धरती को नम बनाए रखने और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि जैव विविधता के संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु धरती का नमी होना जरूरी है।बढ़ते प्रदूषण से जिस तरह नदियों का जीवन संकट में है,उससे धरती पर जीवन का संकट खड़ा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि धरती पर जीवन और नमी के लिए हरियाली को बढ़ाना और पेड़ों को बचाना जरूरी है।इस मौके पर वरिष्ठ पर्यावरण सैनिक रवि प्रकाश मिश्र,विद्या शंकर तिवारी, अरविंद कुमार, शीतला प्रसाद एवं नमन कुमार तिवारी मुख्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ