सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले के दुबौलिया के माझा इलाके में एक बार फिर अवैध बालू खनन के धंधे ने जोर पकड़ लिया है। रात के अंधेरे मे अवैध खनन जारी है जानकारी के अनुसार दुबौलिया के माझा इलाके में एक बार फिर अवैध बालू खनन के धंधे ने जोर पकड़ लिया है। रात के अंधेरे में माफिया कई ट्राली बालू खनन कर उसे सुरक्षित स्थानों पर डंप कर रहे हैं। जबकि पुलिस खनन पूर्णतया बंद होने का दावा कर रही है। बता दें कि सत्ता में योगी सरकार के आने के बाद अवैध बालू खनन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। कुछ दिनों तक तो कार्रवाई के डर से बालू माफिया चुप बैठे रहे, धीरे-धीरे स्थिति पहले जैसी हो गई है। अब हालत यह है कि माझा इलाके में अवैध बालू खनन के धंधे ने जोर पकड़ लिया है। बालू माफिया, उमरिया, पहाड़वा पुर, ऊंजी, मझियार, व टेढ़वा बंधे के निकट रात के अंधेरे में बेखौफ होकर बालू खनन कर रहे हैं। माफिया एक ही रात में सैकड़ों ट्राली बालू इधर से उधर कर देते हैं। फिलहाल बालू डंप करने का काम चल रह है। बरसात के सीजन में जब नदी के आसपास से बालू निकालने का इंतजाम नहीं रह जाएगा तो डंप किया गया यही बालू ऊंची कीमत पर बिकेगा। चूंकि इन दिनों बालू की किल्लत चल रही है इसलिए माफिया जमकर इसका फायदा उठा रहे हैं। बालू मंडी में न भेजकर स्थानीय स्तर पर ही पांच से छह हजार रुपये प्रति ट्राली बेच रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश गौतम का कहना है कि बालू खनन किसी भी कीमत पर नही होने दिया जाएगा। जहां भी इसी तरह की सूचना मिलती है तत्काल कारवाई की जा रही है। पुलिस इसको लेकर पूरी तरह चौकस है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ