Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मातृशक्ति के संवर्धन की सार्थक पहल कन्या भारती:वीरेन्द्र वर्मा



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी :नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पलिया कलां खीरी में कन्या भारती की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी सत्र की उत्कृष्ट योजना में कन्या भारती की सभी 22 पदाधिकारियों ने अपनी अपनी अपेक्षाएं एवं सुधारात्मक दृष्टिकोण को आधार मानकर विद्यालय हित में कई महत्त्वपूर्ण सुझाव रखे। जिसका अनुमोदन कन्या भारती आयाम की प्रमुख आचार्या बीटू श्रीवास्तव ने किया। विद्यालय में उत्कृष्ट व्यवस्था के निमित्त छोटी से छोटी बात का भी गहन विचार किया गया। वन्दना सभा, कक्ष व्यवस्था, पठन पाठन, स्वच्छता, कक्षा शिक्षण, आचार्य व्यवहार, विद्युत व्यवस्था, रंग रोगन आदि अनेक बातों का सूक्ष्म विचार किया गया। इस बैठक का उद्देश्य बहनों में कार्य- कुशलता , योजकता, चिन्तनशीलता, वक्तृत्व क्षमता, वाणी कौशल आदि गुणों का विकास हो।  इसके साथ-साथ यह भाव जागृत करना जिससे उनको भी विद्यालय के प्रति अपनापन लगे। ज्ञानार्जन के अधिष्ठान विद्या के इस पवित्र मन्दिर के प्रति समर्पण एवं लगाव का भान हो।

 इस बैठक में  कन्या भारती की उप प्रधानमन्त्री साक्षी त्रिपाठी, वन्दना प्रमुख श्रद्धा सिंह, भोजन व्यवस्था प्रमुख हर्षिता श्रीवास्तव, क्रीड़ा प्रमुख अर्णिमा सिंह,स्वच्छता प्रमुख इशिका प्रजापति, अनुशासन प्रमुख वैष्णवी मिश्रा, निधि मौर्या, छवि राठौर, माही वर्मा, सोना गुप्ता, कनिष्का सिंह, इशिता कुशवाहा, रंजना निषाद एवं उप जल प्रमुख श्रृष्टि गुप्ता ने अपने अपने सूक्ष्म विचार रखे। सभी विचारों पर गहन चिन्तन किया गया। *सर्व की कुशलता की कामना के उद्देश्य से* 

 सर्वे भवन्तु सुखिनः मंगल मंत्र के साथ बैठक का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे