कुलदीप तिवारी
लालगंज,प्रतापगढ़: नगर में सामूहिक श्रीराम कथा तथा श्रीमद्भगवत कथा को लेकर सोमवार को अलग-अलग स्थानों से भव्य कलश यात्रायें निकाली गयी। मनीपुर दीवानी वार्ड बाबा रूद्रेश्वर धाम में सामूहिक श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर भव्य कलश यात्रा नगर में निकाली गयी।
हरे राम हरे कृष्ण के संकीर्तन में रमी श्रद्वालु महिलायें बड़ी संख्या में सिर पर कलश रखकर बाबा धाम से नेशनल हाइवे के समीप स्थिति बड़ें हनुमान जी मंदिर कलश यात्रा लेकर पहुंची। अयोध्या धाम से पधारे मानस किंकर महाराज व संत महाराज जी के संयोजन में गाजे बाजे व अबीर गुलाल उड़ातें श्रद्वालु इंदिरा चौक होते हुए कथा स्थली पहुंचे। इसके पूर्व संत महात्माओं ने बाबा रूद्रेश्वर का विधि विधान से पूजन अर्चन किया।
मॉ दुर्गा की भी भव्य आरती उतारी गयी। कलश यात्रा में चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल भी श्रद्वालुओं की संगत में दिखे। कलश यात्रा का संयोजन रोशन शुक्ल तथा रमारानी शुक्ला ने किया। कलश यात्रा में संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, वरिष्ठ अधिवक्ता दयाशंकर पाण्डेय, भाजपा नेता राजेश चन्द्र तिवारी, मुन्ना शुक्ला आदि रहे।
इधर चकौड़िया गांव में श्रीमद् भागवत कथा के शुभारम्भ को लेकर भी भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कथा संयोजक पं0 राजकुमार पाण्डेय के संयोजन में कलश यात्रा कथा स्थली से लालगंज होते हुए बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंची।
सैकड़ों की संख्या में कलश यात्रा में शामिल श्रद्वालु महिलाओं ने बांके बिहारी के चित्र पर पुष्प वर्षा भी की। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार विशाल मूर्ति मिश्र, मानस मराल पं0 रामफेर पाण्डेय, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सुषमा पाण्डेय, अजय पाण्डेय, मालती, लल्ली, आरती, चिंतामणि पाण्डेय आदि रहे। संयोजन विजय व नवीन ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ