Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:शिव मंदिर में देवी देवताओं के प्रतिमाओं की पुर्नप्रतिष्ठा के लिये निकली कलश यात्रा



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। रविवार को सल्टौआ विकास खण्ड के कनेथू ग्रामसभा में स्थित प्राचीन शिवालय में शिवलिंग एवं अन्य प्रमुख देवी देवताओं के प्रतिमाओं की पुर्न प्रतिष्ठा हेतु कलश यात्रा निकाली गई। कुंआनोें तट पर स्थित बालेश्वरनाथ शिवमंदिर के निकट से श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतोें के साथ कलश यात्रा निकाली। विभिन्न देवालयों से होते हुये पवित्र कुंआनों का जल लेकर यह यात्रा कनेथू स्थित शिव मंदिर पहुंची। विधि विधान से कलश स्थापना के साथ ही विद्वान आचार्यो ने प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया आरम्भ किया। कनेथू निवासी भाजपा नेता अभिनव उपाध्याय ने यह जानकारी देते हुये बताया कि 3 दिवसीय इस अनुष्ठान में आगामी 14 फरवरी को भण्डारे का आयोजन किया गया है।

अभिनव उपाध्याय ने बताया कनेथू ग्राम सभा में स्वर्गीय रामलौट मिश्र ने 6 मार्च 1978 में मंदिर स्थापित कराया था।  जिसका जीर्णोद्धार ग्राम वासियों के द्वारा कराया गया था । उनकी स्मृति में  ग्राम वासियों के साथ शिवलिंग के पुर्नस्थापना हेतु पाँच शिवलिंग जिसमें महादेवा, सेवई डीह, बगढरवा, आदर्श इंटर कालेज सल्टौआ शिव मंदिर एवं ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर  के जलों का मिलाप कार्यक्रम हुआ।  14 फरवरी को जलाभिषेक होगा ।

तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में  सत्य प्रकाश मिश्र, लल्लू मिश्र, ग्राम प्रधान राजू मिश्र, कलेक्टर मिश्र, हरिश्चंद्र मिश्र,  घनश्याम मिश्र,  धनुषधारी, अमरमणि मिश्र,  अश्वनी मिश्र , आलोक दुबे अमर दुबे, विशाल दुबे, सुधीर मौर्या, रवि शुक्ल, शिवम मिश्र, रिंकेश मिश्र, शनि मिश्र, धर्मेंद्र मिश्र, ओम शंकर  शोभनाथ, अमित मिश्र, सिद्धार्थ, किशन मिश्र, सहित अन्य  ग्रामवासी सम्मलित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे