एकलब्य पाठक
ईसानगर खीरी:ईसानगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वांछित/वारंटियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को पड़ोसी जनपद सीतापुर के गांव सियापुर समेत क्षेत्र के अलग अलग गावों से चार वारंटियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया।
इन चारों वारंटियों पर अलग अलग धाराओं में थाने में मुकदमें पंजीकृत है, जो काफी दिनों से न्यायालय हाजिरी से गायब चल रहे थे।
ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सोमवार को पड़ोसी जनपद सीतापुर थाना तंबौर क्षेत्र के गांव सियापुर निवासी वारंटी ब्रजमोहन लाल यादव समेत रईश अहमद निवासी हसनपुर कटौली थाना ईसानगर,फकरुल्ला व इजाहसन निवासी लौकाही मल्लापुर थाना ईसानगर को दबिश देकर उनके घरों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया,यह सभी अलग अलग मुकदमों में काफी दिनों से न्यायालय से वारंटी थे।
इस दौरान गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह,सिपाही राहुल कुमार,अक्षय राणा व कृष्ण कुमार ने सभी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ