कुलदीप तिवारी
लालगंज,प्रतापगढ़: रंगदारी न देने पर पीड़ित की दुकान में आरोपी द्वारा तमंचे की नोक पर ताला जड़ दिये जाने के आरोप को लेकर पुलिस में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी है।
लालगंज कोतवाली के बाबूराम का पुरवा बेलहा निवासी कृष्ण कुमार यादव पुत्र रामआसरे यादव ने सांगीपुर पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उसने सांगीपुर थाना क्षेत्र के बाबा घुइसरनाथ न्यू बाजार में एक कमरे का बैनामा लिया है।
कमरे में वह रिपेयर की दुकान खोल रखी हैं । तहरीर मे कहा गया है कि इसी दुकान को लेकर पूरे लक्षिमन का पुरवा के छोटे द्वारा पीड़ित से डेढ़ लाख रूपये रंगदारी मांगी जा रही है।
आरोप है कि रंगदारी न देने पर पॉच फरवरी को आरोपी ने पीड़ित के कमरे में देर शाम ताला जड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित पर तमंचा सटाकर रंगदारी की मांग की। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर जांनमाल की रक्षा की गुहार की है। वही सांगीपुर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ