कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के मामले मे पुलिस द्वारा घटना को लेकर विलम्ब से एफआईआर दर्ज करने को लेकर एसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक की लापरवाही पर सीओ को जांच सौपी गयी है। थाना क्षेत्र मे बीती तीस जनवरी को दुष्कर्म की घटना हुई। पीडिता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी किंतु जांच के नाम पर पुलिस ने केस दर्ज करने मे हीलाहवाली की। इसके बाद पीडिता एसपी से मिली और आपबीती सुनाई। एसपी की फटकार पर चार फरवरी को पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया। नाराज एसपी ने इस लापरवाही पर लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर को प्रभारी निरीक्षक के विरूद्ध जांच सौपी है। रविवार को सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि दुष्कर्म की घटना पर आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गयी हैं। वहीं एफआईआर दर्ज करने मे लापरवाही को लेकर प्रभारी निरीक्षक की भूमिका पर उनके द्वारा जांच की जा रही है। सीओ ने आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा करते हुए जांच आख्या शीघ्र एसपी को सौंपे जाने की बात कही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ