अयोध्या 7 दिसंबर। प्रख्यात समाजसेवी सांस्कृतिक कर्मी तथा राजनीतिक चिंतक गोपाल कृष्ण वर्मा ने आज कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। गोपाल कृष्ण वर्मा को पूर्व सांसद तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ने झंडा देकर कथा माल्यार्पण कर उन्हें कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ निर्मल खत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी ने अपने शासनकाल में बहुत से विकास के कार्य कराएं तथा इस देश को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। पर कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने में असफल रही वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के एक अनुषांगिक संगठन ने अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए लंबे समय तक कार्य किया जिसका परिणाम यह रहा एक बड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी से दूर होता चला गया।
पूर्व सांसद डॉ खत्री ने कहा गोपाल कृष्ण वर्मा राजनीति की उस धारा के पोषक है जिसमें विचारधाराओं का निरंतर प्रवाह होता है। निस्संदेह उनके कांग्रेस पार्टी से जुड़ने से पार्टी को अपनी विचारधारा को सशक्त करने और उसके प्रचार प्रसार तथा निचले स्तर तक पहुंचाने का विधान गोपाल कृष्ण वर्मा बनाएंगे।
कांग्रेस कार्यालय पर अपने स्वागत से अभिभूत समाजसेवी गोपाल कृष्ण वर्मा ने कहा उन्होंने जीवन पर्यंत विचारधारा की लड़ाई और समाज के दलित शोषक वर्ग के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया है।
श्री वर्मा ने कहा मुख्य धारा की राजनीति में यह उनका पहला प्रयास है ,निश्चित रूप से डॉ निर्मल खत्री के सानिध्य में रहकर अपने पूर्व अनुभव का लाभ मैं कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में करूंगा।
जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोपाल कृष्ण वर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें विचारों से मजबूत और राष्ट्रीय स्तर का चिंतक बताया।कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू, जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम, डॉ महेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ,पीसीसी सदस्य चेतनारायण सिंह, शैलेंद्र मणि पांडे, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र प्रताप सिंह, अनुसूचित वर्ग के प्रदेश महामंत्री रामकरण कोरी, सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, डॉ विनोद गुप्ता, श्रीनिवास शास्त्री ,उमेश उपाध्याय, प्रवीण श्रीवास्तव ,रामेंद्र त्रिपाठी कंचन दुबे ,प्रमिला राजपूत आदि उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ