Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोपाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आजा नचले डांस प्रतियोगिता कराई गई



मोहम्मद सुलेमान

गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस एवं श्री श्याम इवेंट मैनेजमेंट द्वारा  डांस प्रतियोगिता कागोपाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आजा नचले डांस प्रतियोगिता कराई गई अयोजन किया गया , जिसमे कार्यक्रम संयोजक पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी (संस्थापक/अध्यक्ष) गोपाल वेलफेयर सोसायटी, श्री अक्रूर इंटर कालेज मैदान नवल नगर निकट भैरो मंदिर अलीगढ़ रोड़ हाथरस आज नचले डांस कांपटीसन शो का अयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि डा. अविन शर्मा जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सोसायटी के संस्थापक/ अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी वरिष्ठ युवा समाज सेवी जी ने सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह व माला पहनाकर गुलदस्ता भेंट देकर सम्मानित किया ।

निर्णायक भूमिका में, शशि ठाकुर , खुशबू रही

 जिसमें में प्रथम स्थान ध्रुव  2 शलीना सिंह, , तृतीय  स्थान पर नव्या सिंह ,रही गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी वरिष्ठ युवा समाज सेवी जी ने 3100 रुपए कैश प्राइज व सिल्ड प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और जिन बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया उन सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम,  आयोजक पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी ने कहा कि ये प्रतियोगिताएं समय समय पर अयोजित कराते रहना चाहिए ताकि बच्चों, व युवाओं में मानसिक व शारीरिक विकास हो सके बच्चों के लिए आगे बड़ने का मौका मिले  काफी बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और ऐसी डांस पतियोगिता हाथरस में पहली बार हुई लेजर लाइट के साथ, न कभी किसी एकेडमी, न किसी संस्था, सोसायटी ने कराई   लेकिन गोपाल वेलफेयर सोसायटी ने हाथरस शहर में लेजर लाइट के साथ डांस प्रतियोगिता कराई , लोगों ने कहा की लेजर लाइट हमने टी वी, मोबाइल पर ही देखी आज अपनी आंखों रियल में गोपाल वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से देखने को मिली गोपाल वेलफेयर सोसायटी को बधाईयां दी धन्यवाद दिया । इस  मौके पर श्री श्याम इवेंट के संस्थापक गौरव दुबे जी, सुशील वर्मा इनका भी पट्टा व सील्ड देकर जोरदार स्वागत किया गया संचालन करता में, चक्रवती गोयल,  सोसायटी के उपाध्यक्ष पण्डित गिरधारी मिश्र , बेबी यादौन,  सत्यम तोमर ,निखिल वर्मा, नानू ठेकेदार,अनुराग वर्मा, भूपेन्द्र , गोपाल वेलफेयर सोसायटी के सभी पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे