सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले मे देश के किसान, आदिवासी, दलित, शोषित, जरूरतमंद समुदाय सहित सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास को मद्देनजर रखते हुए एक बेहतर और समावेशी बजट है यह बजट। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा 10 फरवरी को गौर ब्लाक के बभनगाँवा चौराहे दिन में 12 बजे बजट पर गोष्ठी कार्यक्रम होना है। मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी, मुख्य वक्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि अंजनी सिंह सोनू होंगे।
जिला महामंत्री अमृत कुमार वर्मा ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार इस गोष्ठी में अधिक से अधिक किसानों को सम्मलित होना है। जिसको लेकर मण्डल स्तर पर बैठके सम्पन्न हो चुकी है।
जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, जिला महामंत्री अमृत कुमार वर्मा, कार्यक्रम संयोजक वरुण पाण्डेय, जिला मंत्री अवनीश सिंह राम मौर्या सहित कार्यकर्ताओ के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।
जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि केंद्रीय आम बजट में सभी का ध्यान रखा गया है। सभी क्षेत्रों को बजट में कुछ ना कुछ मिला है। महिलाओं की आय उनके सशक्तिकरण का माध्यम बने इसके लिए 2023-24 के बजट में महिला सम्मान बचत योजना, अग्नि वीरों को टैक्स में छूट, अमृत काल के पहले चरण में किसानों को सक्षम और सशक्त बनाने के लिए वरीयता, टैक्स स्लैब में परिवर्तन आदि बहुत खूब चीजें घोषित हुई है। इस गोष्टी में सिर्फ और सिर्फ बजट से होने वाले लोगों को लाभ और इससे देश कैसे आगे जाएगा इसी बन्दुओ पर चर्चा होनी है।
इस मौके पर योगेश वर्मा, माता प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, चंद्रमणि पाण्डेय, अनिल कुमार सैनी, शिव प्रसाद, श्याम सुन्दर, आज्ञाराम, विंदु प्रधान, दिलीप कुमार, राजा बाबू, आदर्श चौधरी, अभिषेक, राजेन्द्र यादव, राधेश्याम यादव मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ