Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज :शहरी क्षेत्र में भी वृक्षारोपण करायेगा वन विभाग




पं श्याम त्रिपाठी 

गोण्डा:नवाबगंज शहरी क्षेत्र में बढती हुई आबादी और प्रदूषण के कारण लगातार हरियाली गायब हो रही है। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से निर्माण कार्य कर रहे हैं जिसके चलते छायादार और फलदार वृक्ष शहरी क्षेत्रों से गायब हो रहे हैं। 


जिसके कारण वातावरण में एक्यूआई बढ रहा है।वातावरण में कम हो रही आक्सीजन को बढ़ाने के लिए वन विभाग ने एक नई पहल की है। नवाबगंज में वन दरोगा के पद पर कार्यरत अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि अब वन विभाग शहरी क्षेत्र में भी वृक्षारोपण करायेगा। 


कस्बे में 600 फलदार और छायादार वृक्ष लगाये जायेंगे जिसके लिए जमीन ढूंढने का कार्य तीव्रता से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कस्बे में स्थित थाने, पुलिस चौकी, सार्वजनिक स्थानों पर भूमि के हिसाब से और वृक्षों के अनुकूल परिस्थितियों के हिसाब से फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण जल्द ही शुरू कराया जायेगा।इन वृक्षो की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाये जाने की योजना है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे