Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:पायनियर पब्लिक स्कूल में हॉकी खिलाड़ियों को प्रदान किए गए खेल किट



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में जिले में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है । इसी का परिणाम है कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत जनपद में गठित की गयी हाकी टीम में पायनियर पब्लिक स्कूल के बच्चों को ही शामिल किया गया है । मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में टीम के लिए चयनित सभी खिलाड़ियों को भारत सरकार की ओर से सम्मानित किया गया ।



          7 फरवरी को ‘‘खेलो इंडिया‘‘ कार्यक्रम के तहत बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के छात्र-छात्राओं को हॉकी टीम के लिए चयनित किया गया। इन सभी छात्र-छात्राओं को भारत सरकार के तरफ से सम्मानित किया गया। यही छात्र-छात्रायें सेन्टर में प्रतिभाग करेंगें। खेलों इंडिया कार्यक्रम में अपर जिलाधिकार प्रदीप कुमार खेलो इंडिया के कोच अभय सिंह, जिला स्पोर्ट अधिकारी दिनेश, संघ के उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 तिवारी, जिला हॉकी सचिव रश्मि सिंह, अध्यक्ष डा0 राजीव रंजन, उपाध्यक्ष डा0 एम0पी0 तिवारी, खेलो इंडिया पदाधिकारी अजय श्रीवास्तव उपस्थित थे। 


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में जिला हॉकी सचिव रश्मि सिंह के संरक्षता में खेलो इंडिया के चयनित हॉकी टीम के छात्र-छात्राओं को दो टीम बनाकर विद्यालय के ग्राउन्ड में खेल कराया गया। सभी छात्र-छात्राएँ अत्यधिक उत्साहित दिखे तथा समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसे देखकर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने खेल को देखकर बच्चों की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


प्रतिभाग करनें वाले छात्र-छात्राओं में आराध्या श्रीवास्तव, अंश श्रीवास्तव, महेश देव शुक्ला, विवेक गौतम, उमेश चौधरी, निशांत शुक्ला, अमर पासवान, मो0 अजहान, अंकित कुमार चौधरी, हर्ष सिंह, मोहम्मद अबू सुलेह, अंश गौतम, ब्रिजेश कुमार वर्मा, ओमकार पासवान, मुकेश पासवान, देवेश सिंह, राहुल चौहान, अकर्ष यादव शामिल थे । चयनित छात्र-छात्राओं को अपर जिलाधिकारी द्वारा हॉकी किट मे दो जूते, दो मोजे, दो जर्सी, एक ट्रैक शूट, एक हाकी प्रत्येक छात्र-छात्राओं को प्रदान किया ।


 विद्यालय प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर तिवारी ने विद्यालय के चयनित छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई देते हुए बताया कि यह योजना खिलाड़ी को अच्छे स्तर पर ले जाती है। खेलो इंडिया का मुख्य उद्देश्य उन्हें खेल के प्रति जागरूक करना और युवाओं को खेल का महत्व समझाना है । यदि एक अच्छे खिलाड़ी की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है, उस खिलाड़ी का खेल आगे प्रगति नही करता है तो उस खिलड़ी को इस योजना के तहत मदद मिलेगी।


 इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ला, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, वली आलम, राजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित होकर ‘‘खेलो इंडिया‘‘  में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे