मोहम्मद सुलेमान
गोंडा! हिंदुस्तान की आजादी के लिए अंग्रेजों छक्का छुड़ाने वाले फजल अली का बलिदान दिवस 12 फरवरी को
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के थाना मोतीगंज क्षेत्र के राजगढ़ मिर्जापुरवा निवासी फजल अली ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों लड़ाई में अंग्रेज सेना के छक्के छुड़ा दिए और उन्हें परास्त कर दिया जिनकी बलिदान दिवस 12 फरवरी को
आपको बता दें कि देश के लिए अपनी जान की आहुति देने वाले फजल अली के बारे में शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधि कोई भी आज उन्हें याद करने वाला नहीं है शासन-प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से आज भी उनके परिवार के लोग टूटे-फूटे खंडहर नुमा मकान में रह रहे हैं परिवार जनों के लोगों ने बताया कि हमारे पूर्वज अपने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से जमकर लड़ाई की और अंग्रेजों के फौज को प्राप्त कर दिया बहुत से अंग्रेजों को मारा भी कुछ अंग्रेज सेनाओं की गला काटकर पेड़ पर भी लटका दिया उसके बाद अंग्रेज सेना ने उन्हें जिंदा या मुर्दा पकड़वाने का आदेश दे दिया कुछ अपने ही सेनाओं के गद्दारी के चलते फजल अली को अंग्रेज सेना ने पकड़ा कर तोप के सामने खड़ा करके मार दिया जिससे उनके शरीर के कई टुकड़े हो गए जिन का बलिदान दिवस 12 फरवरी को है लेकिन सोचने की बात है कि आज देश में मीडिया कर्मी भी छोटी-छोटी खबरें तो निकाल रहे हैं लेकिन देश के लिए अपनी जान की आहुति देने वाले फजल अली के बारे में कोई ना अपने अखबार में निकालता है और ना ही कोई चैनल पर चलाने वाला है ऐसे वीर जवान के लिए सभी को आगे आना चाहिए गर्व की बात है कि अपने जिले गोंडा में ही ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्हें आज कोई याद करने वाला नहीं है!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ