रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मार्ग दुर्घटना में एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत गोंडा मार्ग पर ग्राम कादीपुर के पास की है।
कादीपुर के मजरा रौतन पुरवा निवासी दिव्यांग घनश्याम 50 वर्ष सड़क पार कर रहा था। उसी बीच काफी तेज गति से आई एक बाइक की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन फानन में उसे सीएससी करनैलगंज पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि जिला अस्पताल में इलाज के बाद उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया था।
जहां ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। प्रभारी कोतवाल कुबेर तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ