रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम सोनवार निवासी मुन्ना राम की तहरीर पर पुलिस ने देवीशंकर पुत्र उदयराज व रामजी पुत्र देवीशंकर निवासी पूरे भितिहा कोतवाली करनैलगंज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
जिसमें कहा गया है कि देवी शंकर गोस्वामी ब्याज पर रुपया देते हैं और गारंटी के तौर पर जमीन का बैनामा करवा लेते हैं। तथा ब्याज सहित मूलधन वापस करने पर गारंटी वाली जमीन का बैनामा वापस कर देते हैं।
जिस पर उसने वर्ष 2017 में उसने देवीशंकर से पांच लाख रूपए लिया था और जमीन का बैनामा किया था। अब तक वह मूलधन सहित 5 लाख के एवज में 18 लाख से अधिक रूपए वापस किया है। उसके बावजूद भी जमीन का बैनामा वापस नहीं कर रहे हैं और जमीन वापस करने की बात कहने पर गाली को धमकी देते हैं।
मामले में पुलिस ने धारा 420, 406, 352, 384, 504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। मामला भूमि विवाद से संबंधित है जांच के बाद कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ