पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरयूघाट चौकी क्षेत्र के ईस्माइल पुर गाँव के रहने वाले अवधेश सिंह पुत्र अंबिका सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि गोंडा - बस्ती मार्ग से मेरे घर तक सड़क जाती है जिससे लगभग 10 परिवार के लोगों का आवागमन होता है।
उसी रास्ते पर गाँव के ही अभिषेक सिंह पुत्र बृजभान सिंह रास्ता रोक दिए हैं। पीड़ित का कहना है कि रास्ता लगभग 100 वर्ष पुराना है जिस पर वर्तमान में खड़ंजा भी लगा हुआ है। मुकदमा चल रहा है और स्टे भी है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि विपक्षी के घर के सामने काली माता का स्थान है लेकिन विपक्षी किसी को भी स्थान पर चढने भी नहीं देते।
विपक्षी की पत्नी उपजिलाधिकारी है और आये दिन फोन पर धमकी देती रहती हैं। विपक्षी बंदूक की नोक पर झगड़ा और मारपीट भी करते हैं। सरयूघाट चौकी प्रभारी बताया कि यह मामला काफी पुराना है जिसमें यथास्थिति बरकरार है।
दोनों पक्षों पर में शांति भंग की आशंका में कारवाई की जा चुकी है। मामला न्यायालय में लंबित है यदि न्यायालय द्वारा कोई नया आदेश दिया गया है तो उसके अनुसार कारवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ