Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर: कमियां पाये जाने पर विकास विभाग की डीएम ने जमकर ली क्लास

 


गोण्डा। शनिवार को डीएम डाक्टर उज्जल कुमार ने मछलीगांव नानकार में पोषण चौपाल लगाकर आंगनबाडी में पंजीकृत बच्चों   से मिले। केन्द्र के बारें में विभिन्न जानकारिया ली । इसके बाद गांव के विकास कार्यो की समीक्षा किये।कमियां पाये जाने पर विकास विभाग की जमकर क्लास ली।

 शनिवार को डीएम साहब ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित पोषण चौपाल में पहुंचे। सबसे पहले दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुरुवात किया। सबसे पहले  स्यंम गोद लिये गये आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों से मिले। बच्चों का वजन करवायें।बच्चो से एबीसीडी सुना। दर्जनो बच्चो को पेंसिल, रबर आदि देकर सम्मानित किया।इसके बाद केन्द्र पर 09 कुपोषित बच्चे  आराधना,अपराजिता,विवेक सहित सभी कुपैषित बच्चो तथा एच आरपी गर्भवती महिला रत्बुलनिशा को पोषण पोटली का वितरण करवाया। कार्यक्रम के दौरान डीपीओ धर्मेन्द्र गौतम,बाल विकास अधिकारी सुशील कुमार,मुख्य सेविका सुनीता सिंह, लिपिक लालमन,कार्यकत्री कस्तूरबा ,अर्चना,कमलेश,मंजू,रजनी सिंह,पुष्पा आदि लोगो ने पुष्प गुच्च देकर डीएम का स्वागत किये।इसके बाद विकास कार्यो की समीक्षा करना शुरू किया तो आंगनबाडी केन्द्र का दरवाजा न होने,फ्रेडली शौचालय,जर्जर बिजली पोल,सामुदायिक शौचालय के बारे में जानकारी ,ओडीएफ प्लस, कायाकल्प,मनरेगा,एन आर एल एम आदि विभागो के कार्यो के बारे में पूछा गया। तो ग्राम प्रधान व विकास विभाग के लोग सकारात्मक जबाब नही दे पाये। डीएम ने नाराजगी जताते हुए  कहा एक सप्ताह में पुनः समीक्षा की जायेगी।जितने भी कार्य अपूर्ण हैं फरवरी माह के अंत तक सभी कार्य पूर्ण करने का फरमान जारी किया।इस मौके पर बीएसए ,डीपीआर ओ, एक्सीयन बिजली, डीएसओ,डीसी एन आर एल एम,पीडी,वीडियो आदि तमाम अधिकारी व विभिन्न ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान भी उपस्थति रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे