Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:सीएचसी में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का हुआ परीक्षण, सुझाए गए उपाय



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे गुरूवार को लगे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की भीड दिन भर उमडी दिखी। जिला मुख्यालय से विशेषज्ञ चिकित्सा टीम के द्वारा मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार के सुझाव बताये गये। 


इसके पूर्व शिविर का चिकित्साधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता एवं चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने बताया कि चिडचिडापन तथा मन का अशांत होना एवं कुछ बीमारियो को लेकर गलत फहमियां आदि मानसिक विकार उत्पन्न किया करती है। 


उन्होने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क से ही मनुष्य जीवन के पथ पर अग्रसर हुआ करता है। रूरल बार एसोशिएसन के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने मानसिक रोग के उपचार को समय की सबसे बडी चिकित्सीय आवश्यकता ठहराया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने भी मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा पर जोर दिया। 


शिविर मे चिकित्सा विशेषज्ञ डा. राहुल पाण्डेय, डा. ज्ञानेन्द्र मौर्य व डा. रामराज तथा डा. सुधाकर ने मरीजो का चिकित्सीय परीक्षण करते हुए रोगो से बचाव के लिए जागरूकता दी। कार्यक्रम का संयोजन जिला समन्वयक मुकेश मौर्य व संचालन बीपीएम बृजेश पाण्डेय ने किया। इस मौके पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राकेश पाण्डेय, देवकुमार दुबे, मुन्ना शुक्ला, शास्त्री सौरभ, विनय पाण्डेय, मनमोहन यादव आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे