उमेश तिवारी
नौतनवां महराजगंज: आज बीते शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर स्कूटी सवार दो लोगों की जांच की गई तो भारतीय व नेपाली मुद्रा के साथ नगदी बरामद हुआ। एस एसबी जवानों स्कूटी सहित दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया।
बताते चलें कि सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के सीमा चौ़की डंडाहेड पर जवानों द्वारा पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान दो व्यक्ति जो स्कूटी पर सवार थे चोरी छुपे भारत से नेपाल में प्रवेश के फिराक में थे जिन्हें देखकर पेट्रोलिंग पार्टी को शक होने पर उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया और उनसे पूछताछ की गई तो वो घबराने लगे उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 1720000 रूपया नेपाली मुद्रा व 6420 रूपया भारतीय मुद्रा बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान दोनों इस मुद्रा का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिससे उन्हें अवैध मुद्रा के साथ हिरासत में ले लिया गया।
इन अभियुक्तों ने अपना नाम श्याम सुंदर जायसवाल व तुलसी राम भंडारी बताया।
इन अभियुक्तों को एसएसबी ने बरामद रूपये और स्कूटी समेत अग्रिम कार्रवाई हेतु नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ