कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। परिषदीय विद्यालयों में अनुपस्थित शिक्षकों पर बीएसए की नजर टेंढ़ी हुई है। बीएसए के फरमान को लेकर शिक्षकों में हड़कंप देखा जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने जारी फरमान में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को आगाह किया है कि वह स्कूलों का नियमित सघन निरीक्षण करते हुए प्रतिदिन कार्यालय में आख्या प्रस्तुत करें। बीएसए के निर्गत आदेश में कहा गया है कि कई विद्यालयों के निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों के हस्ताक्षर का कालम उपस्थित पंजिका में रिक्त रखा जाता है। ऐसी स्थिति में निरीक्षण के दौरान यदि इस प्रकार की लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रविवार को यहां बीएसए के आदेश का हवाला देते हुए खंड शिक्षाधिकारी प्रभाकर यादव ने भी प्रधानाध्यापकों को सचेत किया है कि स्कूलों के निरीक्षण में यदि इस प्रकार की लापरवाही मिली तो जिम्मेदार प्रधानाध्यापक बक्से नही जायेंगें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ