Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोतीगंज:नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की तैयारियां पूरी:अमरनाथ चौबे



यज्ञ नारायण त्रिपाठी

मोतीगंज गोंडा। क्षेत्र के विद्या नगर किसान इंटर कॉलेज में  माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी, इस परीक्षा केंद्र पर कुल 960 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित।

यह जानकारी विद्या नगर किसान इंटर कॉलेज के सह केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ चौबे ने दी है। उन्होंने बताया कि शासन के मंशानुसार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कृत संकल्पित हैं।सभी कक्षों में सीसी टीवी फुटेज लगाये गये हैं। जो तीसरा नेत्र सभी पर अपनी पैनी निगाह रखेगा।इस परीक्षा केन्द्र पर 960 परीक्षार्थी समलित होंगे। परीक्षा दो पाली में करायी जायेगी हाईस्कूल में 503 परीक्षार्थी तथा इण्टरमीडियट में457परीक्षार्थी समलित होंगें।सह केन्द्र व्यवस्थापक अमरनाथ चौबे ने बताया कि परीक्षाकेन्द्र पर आज दिनाँक15/2/2023 के मीटिंग में करीब10 कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित रहे।यदि इसी तरह 16फरवरी को परीक्षा के दिन शिक्षक व शिक्षिकाएं अनुपस्थित रहीं तो कक्षनिरीक्षकों की डियूटी लगाने में समस्या उत्पन्न हो सकती है।सह केन्द्र व्यवस्थापक अमरनाथ चौबे ने बताया कि इस परीक्षा केन्द्र पर कक्ष निरीक्षक की तैनाती की गई थी। जिसमें सुनीता शुक्ला, अखिलेश कुमार चौबे, रूद्र प्रताप सिंह, अमित कुमार मौर्या, कर्मवीर सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा, श्रवण कुमार, मुनीजर प्रसाद, आलोक सिंह, अंजू मौर्य मीटिंग में अनुपस्थित रही।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे