रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। 14 फरवरी को ब्लैक डे के रूप में मनाते हुए उड़ान फाउंडेशन के नौनिहाल बच्चों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की अध्यक्षा नाजिया यास्मीन ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले जवानों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जवानों की शहादत को याद करते हुए फाउंडेशन के छोटे-छोटे बच्चों ने हाथ में कैंडल लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते समय बच्चों की आंखों में नमी एवं भावुकता देखी गई। बच्चों ने बड़े होकर सेना में जाने का वादा किया। कहा कि हम लोग भी देश की रक्षा करेंगे और भारत मां के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देंगे। कार्यक्रम में सीमा यासमीन, जावेद वारसी चीनी, इफाहम अहमद, रश्मी सिंघानिया, सबीहा यासमीन, डॉ पुनीत सिंह, बलविंदर कौर, डॉ महेंद्र पाल सिंह, जगजीत कौर, गगनदीप सिंह, अंकुर सिंघानिया, पूनम, सबीना, अफरोज आदि शामिल रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ