आनंद गुप्ता
पलिया कलां संपूर्णानगर खीरी: समाजसेवी डा आई ए ख़ान और उनके परिवार ने संत रविदास जयंती पर लोगों को बधाई दी और नगर में निकल रही झांकी- रैली में लगभग एक हज़ार लोगों को अपने प्रतिष्ठान के सामने बिस्कुट के पैकेट बाँटे और जात पात से ऊपर उठ कर संत रविदास जी के संदेश मार्ग पर चलने को कहा
डा ख़ान सभी धर्मों का बहुत सम्मान करते हैं और किसी भी धर्म का कोई भी कार्यक्रम हो सभी में सम्मिलित होकर लोगों को प्रेम भावना से रहने की सीख देते हैं नगर में किसी भी धर्म की झांकी-रैली निकले तो डा ख़ान और उनके परिवार की तरफ़ से जलपान की व्यवस्था हमेशा रहती है
डा ख़ान का मानना है कि सभी धर्म हमे अच्छी शिक्षा देते हैं और इंसानियत का पाठ पढ़ाते हैं और उन्होंने ये भी इच्छा ज़ाहिर की कि क्यों ना हम सभी लोग अपने नाम के आगे जाति के बजाय भारतीय लिखें
इस मौक़े पर समाजसेवी डा इज़हार अहमद ख़ान, व्यापार मंडल महामंत्री इश्तियाक़ ख़ान, समाजसेवी बच्चे दानियाल ख़ान और मिसबाह ख़ान, आकाश तिवारी, रोहित यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ