सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले के दुबौलिया विकास खण्ड मे महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर संगीतमयी श्री मद्भागवत कथा का समापन भंडारे के साथ हुआ वह शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर मेला भी लगेगा
स्थानीय विकास खंड के सबई घीसा स्थित बाबा बऊरहवा मंदिर परिसर में कथावाचक पं श्यामधर भारद्वाज ने श्रौताओ को आपस में प्रेम भाव और भगवान के प्रति आस्था तथा सद्कर्म करके अपने जीवन को सफल बनाने हेतु प्रेरित किया जब भी भगवान को आप मन से पुकारोगे तो भगवान किसी न किसी रूप में मिल जायेंगे आज की कथा का विश्राम दिवस के समय में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के अंतर्गत पंडित श्यामधर भारद्वाज ने बड़ी सुंदर एक बात कही कि जीव यह न सोचे कि हमारे शरीर के समाप्त हो जाने पर और सब कुछ समाप्त हो जाएगा ऐसा नहीं है होगा तू तो अविनाशी सच्चिदानंद का अंश है तेरा विनाश तो किसी काल में संभव ही नहीं है इतना सुनते ही परीक्षित गदगद हो गए और प्रणाम करके बोले अब आपने मुझे मेरा स्वरूप दिखा दिया मैं समझ गया लाखों तक्षकनाग मिलकर भी मुझे काट लें तब भी मुझ अबिनाशी का कभी विनाश नहीं हो सकता शुकदेव जी प्रसन्न हो गए और कहां है परीक्षित बस मैं यही जानना चाहता था इसलिए मैंने तेरी परीक्षा लिया और अब तो परीक्षा में पास हो गया क्योंकि सच्चिदानंद भगवान का ही अंश है आत्मा है आत्मा का कभी नाश नहीं हो सकता है और कलयुग में जो भी जीव श्रीमद्भागवत महापुराण का आश्रय लेंगे उन्हें मुक्ति प्राप्त होगी क्योंकि कलि काल के कलुषित प्राणियों का कल्याण करने केभी साक्षात भगवान श्री कृष्ण श्रीमद् भागवत महापुराण में विराजमान है इसलिए जो भी जीव भागवत महापुराण का आश्रय लेगा उसे मुक्ति प्राप्त हो जाएगी
इस कार्यक्रम के आयोजक रामप्रसाद अग्रहरि जगदीश अग्रहरि इं वीरेंद्र मिश्र श्यामणि जयप्रकाश अरविंद कुमार मोहन सिंह मदन जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ